दिल्ली के पीतमपुरा में कबाड़ भंडार में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 06:23 AM (IST)

नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के पीतमपुरा गांव में मंगलवार को कबाड़ के कार्डबोर्ड और गत्ते रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक खाली भूखंड में भीषण आग लग गई जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने के संबंध में मंगलवार तड़के एक पीसीआर ने सूचना दी। उन्होंने कहा कि आग एक खाली भूखंड में लगी थी, जहां अस्थायी टिन शेड के नीचे कार्डबोर्ड और गत्ते रखे हुए थे।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया। छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों की अधिक मात्रा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। दमकलकर्मियों ने अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया। बचाव अभियान के दौरान घटनास्थल पर पांच लोग झुलसे हुए पाए गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में से दो बीरेश और सतीश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शेष तीन का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि सभी पांचों लोग बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे और उस भूखंड पर बनी टिन की झोपड़ियों में रह रहे थे। वे आस-पास के बाजारों से बेकार कार्डबोर्ड और गत्ते इकट्ठा करके बेचते थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News