आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, कार और वैन की टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 06:24 AM (IST)

मछलीपट्टनमः आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक कार और वैन की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कांकीपाडु के पुलिस अधिकारी मुरलीकृष्ण ने बताया कि कार और वाहन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान चौधरी रवि, चौधरी प्रभु और चौधरी भानु के तौर पर की गयी है और तीनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि ये सभी मछलीपट्टनम के रहने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News