बालवीर पुरस्कार से किया सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 08:36 PM (IST)


चण्डीगढ़, 27 जनवरी - (अर्चना सेठी)  हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में करनाल की कुमारी संजना प्रोचा को उसके इस अद्वितीय साहसिक कार्य हेतु हरियाणा बालवीर पुरस्कार से सम्मानित किया।


एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुमारी संजना प्रोचा को 5000 रुपये की राशि का चेक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद, करनाल द्वारा सदैव बच्चों के हौसले व हुनर को सम्मान दिया जाता रहा है और करनाल जिले के गांव चिड़ाव की 9 वर्षीय कुमारी संजना की वीरता को भी जिला बाल कल्याण परिषद ने पूरा सम्मान दिया।

 

अपहरणकर्ता ने इस बच्ची पर कंबल डाल कर उसका अपहरण करने का प्रयास किया, तो बच्ची ने अपने दांतों से काट कर उसे घायल कर दिया और अपने आप को उस अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया। इसके बाद जब अपहरणकर्ता अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगे तो जोर-जोर से चिल्लाकर अपने आसपास मौजूद लोगों की सहायता से अपहरणकर्ताओं को मौके पर ही पकड़वा भी दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News