गृह सचिव राजीव गौबा ने की महबूबा से मुलाकात, सुरक्षा हालात पर की चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 11:31 AM (IST)

श्रीनगर : केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने यहां सुरक्षा हालात की समीक्षा की और इसके साथ ही जम्मू एवं कश्मीर की उनकी दो दिवसीय यात्रा मंगलवार को समाप्त हो गई। सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के विमान से नई दिल्ली जाने से पहले गृह सचिव ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से श्रीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की। गृह सचिव ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लथपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के शिविर का भी दौरा किया। सी.आर.पी.एफ . शिविर के दौरे के दौरान उनके साथ राज्य पुलिस प्रमुख और सीआरपीएफ के महानिदेशक भी थे।
गृह सचिव ने सोमवार को श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें राज्य पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल, राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। गौबा ने जम्मू एवं कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री विकास पैकेज पर भी समीक्षा बैठक की। गृह सचिव ने विशेष विकास पैकेज को समय सीमा के अंदर लागू करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि सात नवंबर 2015 को पैकेज की घोषणा के समय ही इसकी राशि 80ए068 करोड़ रुपये थीए जोकि समयसीमा बढऩे की वजह से केवल दो वर्षो में एक लाख करोड़ रुपये हो गई।
इस बीच केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर राज्य के सुरक्षा हालात पर चर्चा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को गौबा और महबूबा ने यहां दो बैठकें की और राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य बैठक में उन्होंने कश्मीरी विस्थापितों से संबंधित प्रधानमंत्री विकास योजना (पीएमडीपी) में हुई प्रगति की भी समीक्षा की।