कैंसर की बीमारी से जूझ रहे गुजरात के गृह मंत्री, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 03:09 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात के गृह राज्य मंत्री, वटवा सीट से चार बार के विधायक और सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह जाडेजा को कैंसर होने की बात सामने आयी है। जिसके बाद उन्हें शल्यक्रिया और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 PunjabKesari

56 वर्षीय जाडेजा को मुंह के भीतर गाल के हिस्से में कैंसर है। उन्हें यहां एचसीजी कैंसर सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां कल उनका ऑपरेशन किया गया। सेंटर के प्रमुख डाक्टर संदीप शाह ने बताया कि जाडेजा अभी दो से तीन दिन तक आईसीयू मे रहेंगे। उनकी बायोप्सी रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल सकेगा कि उनको किस स्टेज का कैंसर हैं। 

PunjabKesari
ज्ञातव्य है कि गुजरात की विजय रूपाणी सरकार के लिए संकटमोचक कहे जाने वाले जाडेजा पिछले कुछ समय से सरकारी और भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे थे। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि मुंह खोलने में तकलीफ के बाद उन्होंने कुछ समय पहले जांच करायी थी तो कैंसर होने का संदेह जताया गया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News