public holiday : 5 और 14 नवम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 07:35 AM (IST)
जयपुर: त्योहारों (festivals) के बीच छुट्टियों (holiday) का सिलसिला जारी है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में धार्मिक मेलों (religious fairs) और त्योहारों के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय अवकाश (Local holidays) की घोषणा की जाती है। इसी क्रम में, आगामी माह में बांसवाड़ा और अजमेर जिलों में स्थानीय अवकाश रहेगा।
5 नवंबर - बांसवाड़ा में मंशामाता चौथ
बांसवाड़ा जिले में 5 नवंबर को मंशामाता चौथ के पर्व के उपलक्ष्य में जिला कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस दिन जिले के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
14 नवंबर - अजमेर में पुष्कर मेला
अजमेर जिले में 14 नवंबर को आयोजित होने वाले प्रसिद्ध पुष्कर मेले के चलते स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन भी अजमेर जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
इस प्रकार, 5 नवंबर को बांसवाड़ा और 14 नवंबर को अजमेर जिले के लोग इन धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद उठा सकेंगे।