जश्न की तैयारियों में जुटा जम्मू, महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन की छुट्टी पर होगी होगी ग्रैंड सैलिब्रेशन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 12:40 PM (IST)


श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने महाराजा हरि सिंह की जयंती को वार्षिक अवकाश घोषित किया है।

केंद्र शासित प्रदेश में अब 23 सितंबर के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक "महाराजा हरि सिंह जी की जयंती मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर का दिन परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी के रूप में मनाया जाएगा।"

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की जयंती को सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाने के निर्णय की घोषणा की थी।

वहीं जम्मू में 23 सितंबर को ग्रैंड सैलिब्रेशन होगा। इस संदर्भ में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राजपूत सभा से लेकर तमाम सामाजिक संगठन महाराजा हरि सिंह की जयंती की छुट्टी का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News