संत रविदास जयंती पर इन 3 राज्यों में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे बैंक और स्कूल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 11:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः संत रविदास जयंती के अवसर पर 12 फरवरी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इन तीनों राज्यों में सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे। इस दिन को लेकर विशेष आदेश जारी किए गए हैं, जो इन राज्यों के सरकारी कर्मचारियों और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

उत्तर प्रदेश में, जहां पहले संत रविदास जयंती को निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया था, योगी सरकार ने इसे कैलेंडर में संशोधन करके सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अब इसे होली और दिवाली की तरह एक प्रमुख सार्वजनिक छुट्टी के रूप में मान्यता प्राप्त होगी। इससे पहले, 17 दिसंबर 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी छुट्टियों की सूची जारी की थी, जिसमें संत रविदास जयंती का नाम निर्बंधित अवकाश के रूप में था। अब योगी सरकार ने इसे सार्वजनिक अवकाश के रूप में अपडेट किया है।

इसी तरह, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने भी संत रविदास जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें बताया गया कि 12 फरवरी को राज्य के सभी सरकारी संस्थान, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, देहरादून स्थित सचिवालय और ट्रेजरी में कामकाज जारी रहेगा।

दिल्ली सरकार ने भी रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से सभी सरकारी उपक्रमों में 12 फरवरी को अवकाश रहेगा।

उत्तराखंड सरकार ने इस अवसर पर राज्य में सफाई अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। राज्य सरकार के अनुसार, 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश के साथ-साथ राज्य स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि इस दिन को और भी खास और सार्थक बनाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News