सैफुल्लाह के मारे जाने के बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने चुना अपना नया चीफ कमांडर: सूत्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में कमांडर सैफुल्लाह के मारे जाने के बाद हिज्बुल मुजाहीदीन ने अपना अगला चीफ चुन लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने आतंकी अबू अबीदा उर्फ जुबैर को कश्मीर का नया कमांडर बनाया है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अपने दो टॉप कमांडरों के मारे जाने से परेशान हिज्बुल मुजाहिदीन अपने नए कमांडर की तलाश कर रहा था। 

 

सैफुल्लाह से पहल मारा गया था रियाय नायकू 
बता दें कि सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए कश्मीर में हिज्बुल का चीफ ऑपरेशनल कमांडर डाक्टर सैफुल्लाह को मारा गिराया था। उसके मारे जाने के बाद कश्मीर में हिज्बुल बिना मुखिया के चल रहा था। दरअसल रियाय नायकू मई में मारा गया था। उसके बाद सैफुल्लाह को चीफ बनाया गया था, लेकिन वह भी मारा गया। 

 

 कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट जारी 
गौरतलब है कि कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट का सबसे अधिक नुकसान हिज्बुल को ही हुआ है। बीते 6 माह में दो बड़े कमांडरों के मारे जाने के बाद हिज्बुल आतंकियों का मनोबल पूरी तरह से टूट चुका है। ऐसे में अपने नए ऑपरेशनल कमांडर के जरिए हिज्बुल जहां कश्मीर में फिर पैर पसारने की कोशिश कर रहा है, वहीं सेना उसकी सारी गतिविधियों पर नजर रख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News