कश्मीरी बच्चे की कविता में दिखा हिन्दुस्तान-प्रेम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 07:59 PM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीर में पाकिस्तान परस्त अलगाववादी नेताओं को एक बच्चे ने आइना दिखाया है। हिंदुस्तान का खाकर पाकिस्तान का राग अलापने वाले इन नेताओं को इस बच्चे ने बेनकाब किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में एक बच्‍चे को एक कविता गाते सुना जा सकता है। हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन इसमें जिस तरह की लोकेशन दिखाई दे रही है वह जम्मू-कश्मीर की ही दिखाई देता है।

बच्‍चे की कविता के बोल कुछ ऐसे हैं कि जिसको सुनकर यह तय है कि पाकिस्‍तान परस्त अलगाववादी नेताओं के सीने पर सांप जरूर लोट जाएंगे। बच्‍चे की कविता इस बात का सुबूत है कि न सिर्फ जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्‍न अंग है बल्कि कश्‍मीरी भी भारत के ही साथ रहना भी चाहते हैं।

बच्‍चे की कविता अंश
क्‍या पूछता है मुल्‍क में किसका नजारा है 
मेरी नजरों में देखों मुल्‍क का दिलकश नजारा है ।   
मेरे हाथों की रेखाओं में नक्‍शे हिंद सारा है
खूं के आखिरी कतरे ने हिंदुस्तान पुकारा है 
मेरा दिल है मेरी जां है मेरी आंखों का तारा है ।
ये हिंदुस्‍तान, ये हिंदुस्‍तान ये हिंदुस्‍तान हमारा है  
ये हिंदुस्‍तान, ये हिंदुस्‍तान ये हिंदुस्‍तान हमारा है।

हमारे मुल्‍क में हिंदू मुसलमां साथ रहते हैं 
यहां इसाई के कंधों पर सिख के हाथ रहते हैं ।
हमारी सरहदों पर नौजवां दिन-रात रहते हैं 
वहां उसकी हिफाजत के लिए तैयार रहते हैं ।
तिरंगे की बुलंदी को झुका सकता नहीं कोई  
इमा अल्‍लाह हमें दुश्‍मन मिटा सकता नहीं कोई। 
ये हिंदुस्‍तान, ये हिंदुस्‍तान ये हिंदुस्‍तान हमारा है 
ये हिंदुस्‍तान, ये हिंदुस्‍तान ये हिंदुस्‍तान हमारा है ।

कश्मीरी बच्चे की यह कविता देश और बाकी दुनिया के लिए संदेश है कि जिस भारत के सीने को पाकिस्तान हमेशा से ही छलनी करता आया है, उसकी असलियत तो बच्चे भी जानते हैं। ये कविता ऐसे ही लोगों के लिए मुंहतोड़ जवाब है जो कहते हें कि कश्मीर की जनता भारत की बजाए पाकिस्तान के साथ रहना चाहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News