हिंदूवादी नेता काजल हिंदुस्तानी को मिली जमानत, 9 अप्रैल को नफरती भाषण देने के मामले में हुई थी गिरफ्तारी
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 09:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिंदूवादी नेता काजल हिंदुस्तानी को बृहस्पतिवार को सत्र अदालत ने जमानत दे दी। काजल हिंदुस्तानी को उस कथित नफरती भाषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके कारण गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना कस्बे में सांप्रदायिक झड़प हुई थी। ऊना की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेखा असोदिया ने जामनगर निवासी काजल हिंदुस्तानी को सशर्त जमानत दी जिनमें आरोपपत्र दाखिल होने तक उन्हें हर महीने दो बार अपने आवास के पास थाने में पेश होना भी शामिल है।
अदालत ने यह शर्त भी लगाई है कि सुनवाई के लिए उपस्थित होने के अलावा वह सुनवाई पूरी होने तक गिर सोमनाथ जिले में प्रवेश नहीं करेंगी। इसके साथ ही अदालत ने आरोपी से यह आश्वासन भी लिया कि जमानत पर रिहाई के दौरान वह शिकायतकर्ता या गवाहों को नहीं डराएगी और न ही प्रभावित करेगी।
काजल को बृहस्पतिवार शाम पड़ोसी जूनागढ़ जिले की एक जेल से रिहा कर दिया गया, जिसके बाद वह पुलिस सुरक्षा में सड़क मार्ग से जामनगर अपने घर चली गईं। कुछ महिलाओं और स्थानीय लोगों ने रास्ते में काजल के वाहन पर फूल बरसाए। गिर सोमनाथ जिले में रामनवमी के दिन ‘‘भड़काऊ भाषण'' देने के आरोप में काजल हिन्दुस्तानी को नौ अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।