रियल लाइफ में ''हिंदी मीडियमः महंगी कार में स्कूल आता था गरीब का बेटा, पोल खुलने पर कपल फरार

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आपने 'हिंदी मीडियम' फिल्म देखी होगी जिसमें एक्टर अपनी बेटी को नामी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए खुद को गरीब बताता है। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में, जहां एक अमीर शख्स ने अपने बच्चे को नामी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए ऐसा कारनामा किया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया। दरअसल, अमीर होने के बावजूद शख्स ने अपने आप को कम आय वर्ग का दिखाया और एक नामी स्कूल में बच्चे का दाखिला नर्सरी में करवा दिया। बच्चा स्कूल मंहगी कार में जाता था। तभी स्कूल प्रशासन को शक हुआ कि गरीब का बच्चा कार में कैसे आता है।

 

स्कूल प्रशासन ने जब जांच कराई गई तो पता चला कि बच्चे के माता-पिता ने उसका फर्जी ढंग से स्कूल में दाखिला करवाया। इतना ही नहीं बच्चे के असली माता-पिता की जगह दूसरे लोग पेरेंट्स बनकर स्कूल आते थे। यह मामला अब पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में बच्चे के माता-पिता और दादा सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। बच्चा अपने दादा की कार में स्कूल आता था। हालांकि दादा को इस मामले में जमानत दे दी गई क्योंकि उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं बच्चे के माता-पिता फरार हैं। वहीं बताया जा रहा है कि शख्स ने अपने बड़े बेटे का दाखिला भी फर्जी तरीके से कराया है। फिलहाल पुलिस पति-पत्नी की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News