Assam: CM हिमंत सरमा बोले- असम में 2 बांग्लादेशियों को पकड़कर भेजा गया उनके देश

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए बांग्लादेश के 2 नागरिकों को असम में पकड़ा गया और फिर उन्हें वापस उनके देश भेज दिया गया। सरमा ने बताया कि दोनों बांग्लादेशियों को बदरपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया और शुक्रवार रात उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया।

'बीएसएफ की मदद से असम पुलिस ने कल रात उन्हें सफलतापूर्वक सीमा पार भेज दिया'
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम पुलिस ने बदरपुर रेलवे स्टेशन पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा।'' बांग्लादेश के दोनो नागरिकों की पहचान मॉडलगंज थाना क्षेत्र के निवासी मासूम खान और ढाका निवासी सोनिया अख्तर के रूप में हुई है। हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि वे कथित तौर पर माधोपुर (बांग्लादेश)-अगरतला मार्ग से भारत में घुसे थे और बेंगलुरु जाने वाले थे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से असम पुलिस ने कल रात उन्हें सफलतापूर्वक सीमा पार भेज दिया।''

'30 से अधिक बांग्लादेशियों को असम से वापस उनके देश भेजा गया'
उन्होंने शनिवार को कहा था कि पिछले एक महीने में बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 30 से अधिक बांग्लादेशियों को असम से वापस उनके देश भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री सरमा ने दावा किया कि ये बांग्लादेशी नागरिक कपड़ा उद्योग में काम की तलाश में बेंगलुरु और दक्षिण भारत के अन्य शहरों में जाने की फिराक में थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News