Assam Mine Accident: असम की खदान में पानी भरने से एक की मौत, 8 अभी भी फंसे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:57 AM (IST)
नेशनल डेस्क। असम के दीमा हासाओ जिले के एक बाढ़ में फंसे कोयला खदान से आज तड़के खदान में पानी भरने से एक की मौत हो गई जबकि 8 के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। लगभग 48 घंटे बाद भारतीय सेना के 21 पैराशूट डाइवर्स ने शव को खदान के भीतर से निकाला। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोकग्रस्त परिवार के साथ हैं।"
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा कैशलेस इलाज, Union Minister ने की बड़ी योजना की शुरुआत
वहीं बचाव अभियान में भारतीय सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के विशेषज्ञों ने मंगलवार से ही काम शुरू कर दिया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि सेना और NDRF के डाइवर्स खदान के भीतर प्रवेश कर चुके हैं और नौसेना के कर्मी भी तैयार हैं ताकि वे बचाव कार्य में शामिल हो सकें। SDRF के द्वारा पानी निकालने के लिए पंप भेजे जा रहे हैं और तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के पंप भी एयरलिफ्ट किए जा रहे हैं।
Rescue workers have recovered one body from inside a mine in the Assam Coal Quarry in Dima Hasao.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) January 8, 2025
Nine labourers were on January 6 trapped inside the coal mine situated in the 3 Kilo area of Umrangso, after a sudden gush of water flooded the site.#Assam #CoalMine pic.twitter.com/yD953eadFr
इन खनिकों के 300 फीट नीचे फंसे होने का अनुमान है और उनका रेस्क्यू ऑपरेशन बारिश के कारण और भी कठिन हो रहा है। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि नौ लोग खदान में फंसे हुए हैं जबकि कुछ का कहना था कि संख्या 15 तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी भीषण आग, इलाके में दहशत का माहौल
वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में खदान अवैध प्रतीत होती है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उस पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है क्योंकि वह इस खदान को चला रहा था और उसमें काम करने के लिए मजदूरों को लगाया था।