असम पुलिस ने ''ऑपरेशन प्रघात'' के तहत आतंकवादी को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : असम के धुबरी जिले में एक व्यक्ति को कट्टरपंथी आतंकवादी समूह का सदस्य होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस के एक प्रवक्ता ने रविवार को दी। यह गिरफ्तारी राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा आतंकवादियों, कट्टरपंथियों और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कई राज्यों द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन प्रघात' के तहत की गई। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बिलासीपाड़ा पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत खुदीगांव नाम के गांव से एक 'जेहादी' जहीर अली को गिरफ्तार किया गया।''

उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन प्रघात' के तहत अब तक बांग्लादेशी नागरिकों सहित 12 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। असम पुलिस ने जारी अभियान के तहत पिछले साल दिसंबर में एक बांग्लादेशी सहित आठ कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया था और देशभर में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 'स्लीपर सेल' स्थापित करने के प्रयास का भंडाफोड़ किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News