अगर कोर्ट का फैसला आधी रात आए तो फरवरी में हो सकते हैं पंचायत चुनाव : हिमंत

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 12:12 AM (IST)

गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि यदि याचिकाओं पर गौहाटी उच्च न्यायालय का फैसला शुक्रवार आधी रात तक उपलब्ध हो जाता है तो पंचायत चुनाव फरवरी में हो सकते हैं, अन्यथा इसे स्थगित करना होगा। 

शर्मा ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा, फैसला, ‘‘सकारात्मक हो या नकारात्मक'' अगर आधी रात तक नहीं मिलता है, तो स्कूल बोर्ड परीक्षा पूरी होने तक चुनाव स्थगित करना होगा जो 14 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘महाधिवक्ता ने मुझे बताया है कि फैसला सुनाया जा रहा है और हम इसका इंतजार कर रहे हैं। अगर यह आधी रात से पहले आता है, तो चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है और यह (चुनाव) दो चरणों में 10 फरवरी और 12 फरवरी को कराया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News