हिमांशु शेखर उपाध्याय ने मुख्य जनसंपर्क अधिकारी/उत्तर रेलवे का कार्यभार संभाला

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 08:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क (रघुनंदन पराशर) : रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 2007 सिविल सेवा बैच के अधिकारी श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आज दिनांक 05.08.2024 को उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले उपाध्याय उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

उपाध्याय मूल रूप से अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा से प्रारम्भ करने के पश्चात इन्होनें इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया है। उपाध्याय प्रतिष्ठित डॉ. अमरनाथ झा छात्रावास के छात्र रहे हैं। श्री उपाध्याय की छवि एक तेज तर्रार अधिकारी की रही है और इन्होनें उत्तर मध्य रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया  है, जिसमें मंडल परिचालन प्रबंधक, झांसी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य)/ प्रयागराज मंडल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आगरा तथा उप मुख्य यातायात प्रबंधक सह स्टेशन निदेशक, कानपुर आदि शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News