दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बाइक्स की टक्कर से सड़क पर मची चीख-पुकार, भयानक मंजर CCTV में हुआ कैद

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना कहीं न कहीं सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। जिनमें लापरवाही की एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक भयावह एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। चंद सेकंड में हुई इस दुर्घटना ने दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

कुछ सेकंड की रफ्तार बनी खतरा
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि सड़क पर दो बाइकें सामान्य रफ्तार में मोड़ ले रही थीं। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उसने सामने वाली बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों सवार कई फीट तक सड़क पर घिसटते चले गए।
 

लोगों के उड़ गए होश
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़ पड़े। टक्कर में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार गंभीर रूप से घायल हुए। सौभाग्य से कोई जानलेवा चोट नहीं आई, लेकिन टक्कर का नजारा इतना डरावना था कि देखने वाले भी दहशत में आ गए।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि “रफ्तार ही सबसे बड़ा दुश्मन है” जबकि कुछ ने लिखा कि “एक पल की गलती जिंदगीभर का पछतावा बन जाती है।” कई लोगों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी और कहा कि “रोड पर थोड़ी सावधानी, बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकती है।”

हादसे से सीखने की जरूरत
यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि सड़क पर लापरवाही या ओवरस्पीडिंग न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना और वाहन की गति सीमित रखना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News