उच्च न्यायाय दिल्ली दंगे के आरोपी की याचिका पर 2 अगस्त को सुनवाई करेगा, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 07:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह वर्ष 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के आरोपी आसिफ इकबाल तनहा की याचिका पर दो अगस्त को सुनवाई करेगा। तनहा ने 2020 में हुए दंगों के पीछे बड़ी साजिश से संबंधित मामले में उसके ‘खुलासा करने वाले बयान' के कथित तौर पर लीक होने के खिलाफ याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने याचिकाकर्ता के वकील द्वारा याचिका दायर करने की प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी दिए जाने के बाद मामले को अगस्त में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी और न्यायमूर्ति अमित शर्मा के मामले की सुनवाई से अलग होने के बाद याचिका को न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा के समक्ष सोमवार को सूचीबद्ध किया गया था। तनहा ने वर्ष 2020 में कुछ मीडिया घराने के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया था।
उसने आरोप लगाया था कि इन मीडिया घरानों ने निचली अदालत द्वारा मामले का संज्ञान लेने से पहले ही उसके कथित इकबालिया बयान को प्रसारित कर रहे हैं। तनहा को मई 2020 में गिरफ्तार किया गया था और उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जून 2021 में उसे रिहा किया गया।