शीना बोरा हत्याकांड : उच्च न्यायालय ने संजीव खन्ना को जमानत दी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 09:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बंबई उच्च न्यायालय ने शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार संजीव खन्ना को मंगलवार को जमानत प्रदान की। संजीव खन्ना शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति हैं। खन्ना के वकील श्रेयांस ने कहा कि न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ ने संजीव खन्ना को एक लाख रुपये का मुचलका भरने का निर्देश दिया।

इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति पीटर मुखर्जी पहले ही जमानत पर बाहर हैं। आरोप है कि इंद्राणी ने अपने चालक श्यामवीर राय और खन्ना के साथ मिलकर अप्रैल 2012 में शीना बोरा (24) की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को जलाकर रायगढ़ जिले के जंगल में फेंक दिया था। खन्ना को इस मामले में 2015 में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से जेल में था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News