Holiday In Schools: 9 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, प्रशासन ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनज़र, राज्य सरकार ने देहरादून, चमोली सहित 9 जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी है।

किन जिलों में रहेगी छुट्टी?
प्रशासन की ओर से जिन 9 जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, उनमें शामिल हैं:
देहरादून
चमोली
टिहरी
रुद्रप्रयाग
पौड़ी
नैनीताल
बागेश्वर
पिथौरागढ़
अल्मोड़ा

इन जिलों में 6 अगस्त (या स्थानीय आदेशानुसार) तक स्कूल बंद रहेंगे, और स्थिति की समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका
IMD (भारतीय मौसम विभाग) ने पहाड़ी जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा, भूस्खलन, और नदियों में जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई है। कई क्षेत्रों में सड़कें बाधित हुई हैं और जनजीवन प्रभावित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News