बेंगलुरु समेत कर्नाटक के इन हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जताया अनुमान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 10:36 PM (IST)

बेंगलुरुः मौसम विभाग ने 24-25 नवंबर तक राजधानी बेंगलुरु सहित कर्नाटक के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार उडुपी, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी के अलावा शिवमोग्गा, कोडागु और हसन जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं। दक्षिण कर्नाटक के मांड्या, रामनगर, मैसूरु, तुमकुरु, उत्तर कर्नाटक के जिलों विजयपुरा और हावेरी में भी बारिश होने की संभावना है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को अगले 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती सिस्टम के और कमजोर होने तक बारिश की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी बेंगलुरु की निदेशक गीता अग्निहोत्री ने बताया,‘‘अगले 48 घंटों में, राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होगी। कर्नाटक के दक्षिण आंतरिक क्षेत्रों में 16 जिलों में गुरुवार को बारिश होने की उम्मीद है, जो बल्लारी और दावणगेरे से चामराजनगर तक होगी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News