केरल में भारी बारिश, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 08:52 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल के सात जिलों में भारी बारिश के कारण सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जबकि तिरुवनंतपुरम और एरनाकुल्म जिले में भारी बारिश की चेतावनी के कारण स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। राज्य में अगले चार दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। आधिकारिक बयान के अनुसार एरनाकुल्म, त्रिवेंद्रम, त्रिसुर, पलक्कड, मलापुरम, अलपुझा और वायानाड जिले में 21 अक्तूबर को ओरेंड अलर्ट जारी किया गया है।

PunjabKesari

एरनाकुल्म, इडुकी, त्रिसुर, पलक्कड, मलापुरम, कन्नूर और कासारागोड जिले में 22 अक्तूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों के कुछ स्थानों में 115 से 204.5 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है। कोल्लम, पथानामथिट्टा, एरनाकुल्म, इडुकी, त्रिसुर, मलापुरम, कोझिकोड, वायानाड, कासारागोड और कन्नूर जिले में 23 अक्तूबर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि इनमें से ज्यादात्तर क्षेत्रों के लिए 24 अक्तूबर के लिए भी ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News