Heavy Rain Alert: अभी और तांडव मचाएगी बारिश! इस राज्य में भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट, 6 राज्यों के कई जिलों में स्कूल बंद
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सितंबर के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसून की सक्रियता में वृद्धि हुई है और मानसून ट्रफ भी इसके साथ टकरा रही है, जिससे इन क्षेत्रों में अतिवृष्टि का खतरा है।
बारिश के चलते बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी आपदाओं की आशंका जताई गई है। फिलहाल पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में सक्रिय है, जो बंगाल की खाड़ी से हिमालय की ओर नमी का प्रवाह बढ़ा रहा है। इससे उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी बारिश की घटनाएं बढ़ सकती हैं।
हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद
अवध क्षेत्र के जिलों में रविवार रात से भारी बारिश जारी है। बारिश के कारण पीलीभीत, बरेली और रायबरेली जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू के बंजार, कुल्लू और मनाली सब डिवीजनों में भी भारी बारिश के कारण सभी शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे।
पंजाब में भीषण बाढ़, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं
पंजाब राज्य बाढ़ की गंभीर स्थिति से जूझ रहा है। इस वजह से राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को 3 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। पहले यह छुट्टियां 27 अगस्त से 30 अगस्त तक थीं, लेकिन बढ़ते खतरे को देखते हुए इन्हें बढ़ा दिया गया है।
उत्तराखंड में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
उत्तराखंड के नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार जिलों में भी खराब मौसम के कारण कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। वहीं, भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जम्मू डिवीजन में भी सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अगस्त से ही यहाँ बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ रही हैं।
हरियाणा में बिगड़े हालात, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
हरियाणा में भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है और कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने जनस्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें अपने स्थानों से बाहर जाने से रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में भी लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 1 सितंबर को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।