Heavy Rain: कुछ ही घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 06:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों के भीतर बिहार के चार ज़िलों, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान बारिश के साथ-साथ बादलों के गरजने और बिजली गिरने (ठनका) की भी आशंका जताई गई है।

13 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में अगले चार से पाँच दिनों तक यानी 13 सितंबर तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। पूरे राज्य में भारी बारिश और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

9 सितंबर से बदलेगा मौसम: मौसम विभाग ने बताया है कि 9 सितंबर से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे पूरे बिहार में फैल जाएगा। सबसे ज्यादा असर उत्तर बिहार के ज़िलों में देखने को मिल सकता है।

किसानों और आम लोगों के लिए चेतावनी: लोगों और खासकर किसानों से अपील की गई है कि वे इस दौरान घर से बाहर न निकलें और सतर्क रहें।

पटना में मौसम का हाल

राजधानी पटना में रविवार शाम को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई। हालांकि, उमस भरी गर्मी से लोगों को खास राहत नहीं मिल सकी। सोमवार सुबह से कुछ इलाकों में धूप निकली, जबकि अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे। लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News