आज तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना, 26 जिलों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 07:09 AM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु में आज भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था। वहीं मौसम को देखते हुए राज्य के कम से कम 26 जिलों ने चेन्नई सहित स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।
Tamil Nadu | Heavy to very heavy rainfall is likely to occur across the state today
— ANI (@ANI) November 12, 2022
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को अपने बुलेटिन में कहा कि श्रीलंका के तट पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है और अगले 24 घंटों के दौरान इसके और अधिक जोर पकड़ने की आशंका है।
तमिलनाडु के कई इलाकों में रात भर हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। श्रीलंका के तट पर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से चेन्नई एवं पड़ोसी कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण शहर में कुछ जगहों पर जलजमाव हो गया। रामानाथपुरम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और राज्य में कई तटीय इलाकों में भी बारिश हुई। चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और विल्लुपुरम सहित कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित की गई थी।