दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, बारिश के चलते दिन में छाया अंधेरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बुधवार सुबह की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हुई जिस कारण कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा छा गया। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे प्रदूषण से भी लोगों को थोड़ी राहत मिली। 
PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार दिन मेंधूप निकलेगी, जिससे अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है। मौसम खराब होने के कारण राजधानी दिल्ली की ओर आने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही दक्षिण दिल्ली और इससे सटे रेवाड़ी, बल्लबगढ़, फरीदाबाद, नूंह, बुलंदशहर, अमरोहा, सियाना और ग्रेटर नोएडा में भी बारिश की संभावना है। 
PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तेज हवाएं चलने व बारिश की भी संभावना है। आठ फरवरी के बाद एक बार फिर से तापमान में मामूली गिरावट होगी। बता दें कि तापमान में बढ़ोतरी के चलते 5 फरवरी का दिन बीते 4 सालों में सबसे गर्म रहा। तापमान बढ़ने से दिन में गर्मी का अहसास होने लगा। बता दें कि इस बार की ठंड ने पिछले कई रिकार्ड तोड़े हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News