Heavy Rain Alert: कल मौसम लेगा यू टर्न, आंधी तूफान के साथ होगी भीषण बारिश, फसलों को होगा नुकसान!

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 12:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में तेज़ गर्मी के बीच मौसम अब करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि आने वाले 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, खासकर पूर्वी यूपी के लिए।

तापमान में तेजी से बढ़ोतरी, हीट वेव का भी अलर्ट

फिलहाल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। हमीरपुर और कानपुर जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं आगरा में तापमान 39.2 डिग्री और न्यूनतम 20.2 डिग्री रहा।
पश्चिमी यूपी में 7 से 9 अप्रैल तक हीट वेव चलने की चेतावनी दी गई है जबकि पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह बदल सकता है।

कहां-कहां होगी बारिश और आंधी

मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के इन जिलों में 8 और 9 अप्रैल को हल्की बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना जताई है: अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर, चंदौली। इन जिलों में तेज़ हवा के साथ मेघ गर्जन और बिजली गिरने की भी चेतावनी है।

बारिश से फसलों को हो सकता है नुकसान

मौसम में अचानक होने वाले इस बदलाव से खरीफ और रबी की फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। खासतौर पर कटाई के लिए तैयार गेहूं और दलहनी फसलों पर असर पड़ सकता है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खुली जगहों पर फसल न सुखाएं और बिजली गिरने के समय सुरक्षित स्थान पर रहें।

 तापमान में कमी नहीं, गर्मी से राहत की उम्मीद कम

बारिश और आंधी के बावजूद मौसम विभाग ने साफ किया है कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होगी। यानी बारिश के बाद भी गर्मी से बहुत राहत नहीं मिलेगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News