Heavy Rain Alert: इस राज्य में पूरे 2 दिन होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और मौसम का मिजाज बदल गया है। पटना मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप का बडा ऐलान, अब इन देशों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैरिफ

कहां होगी भारी बारिश?

  • 10 सितंबर को किशनगंज, बेगूसराय और भागलपुर में भारी बारिश की संभावना है।
  • 11 सितंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भयंकर बारिश का अलर्ट है।
  • बाकी जिलों में 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है, साथ ही गरज-चमक और ठनका गिरने का भी खतरा रहेगा।

15 सितंबर तक बरसात का दौर

मौसम विभाग का कहना है कि आज से 15 सितंबर तक बिहार में लगातार बारिश और बादल गरजने का सिलसिला जारी रहेगा। अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन तेज हवा और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें - Toyota का भी बड़ा ऐलान, Fortuner से Innova तक सभी गाड़ियों के घटाए दाम, इस दिन से लागू होगी नई कीमतें

क्यों बिगड़ा मौसम?

बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के कारण बिहार में नमी बढ़ गई है। इसी वजह से मानसूनी बादल ज्यादा सक्रिय हो गए हैं और राज्य में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

पटना का मौसम

पटना में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। दोपहर बाद बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि फिलहाल उमस बनी हुई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले घंटों में अच्छी बारिश हो सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News