Heavy Rain Alert :आने वाले 7 दिनों में होगी आफत की बारिश, IMD ने इन राज्यों में जताई भारी बारिश की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि कौन- सी जगह पर किस दिन बारिश की संभावना है-

PunjabKesari

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

  • ओडिशा: 27 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।
  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना: 26 और 27 सितंबर को तेज बारिश की संभावना है। तेलंगाना में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
  • महाराष्ट्र: 26 से 30 सितंबर तक कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि मराठवाड़ा में 27 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है।
  • मध्य प्रदेश: पूर्वी मध्य प्रदेश में 29-30 सितंबर को और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 28 से 30 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं।
  • गुजरात: 27 से 30 सितंबर तक गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • पूर्वी भारत: 27 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और 28 सितंबर को त्रिपुरा में भी बारिश की संभावना है।

PunjabKesari

दक्षिण भारत में भी बारिश का अलर्ट

IMD ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी बारिश की चेतावनी दी है:

  • तमिलनाडु और केरल: 26 और 27 सितंबर को बारिश होने की उम्मीद है।
  • कर्नाटक: तटीय कर्नाटक में 27 से 30 सितंबर तक और उत्तरी व दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 26 से 29 सितंबर तक बारिश हो सकती है।
  • लक्षद्वीप: 26 सितंबर को बारिश का अनुमान है।

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, झारखंड, दक्षिण मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, विदर्भ और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News