Heavy Rain Alert : राजस्थान के इन जिलों में 5,6 और 7 सितंबर को होगी हल्की से भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सितंबर के महीने का आगाज़ हो चुका है। देश के कई हिस्सों में मानसून अभी भी एक्टिव है। इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि आने वाले 3 से 4 दिन में दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा-उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट-
वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी आने वाले दिनों बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश हो सकती है। IMD के अपडेट के अनुसार आने 1 घंटें में नागौर, चूरू, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद, बूंदी, भरतपुर और धौलपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग द्वारा इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें- सीएम रेखा गुप्ता बोलीं - GST Reforms देश के लिए बड़ी सौगात, दिल्ली को फायदा होगा
राजस्थान के कई जिले- सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, झालावाड़, कोटा, बारां, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर और फलोदी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है और हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।