Rain Alert: अगले 24 घण्टे में मौसम दिखाएगा उग्र रुप, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम और मानसूनी गतिविधियों के कारण उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी राज्यों तक मौसम उग्र हो सकता है। दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा समेत कई राज्यों में तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। दिल्ली में प्रधानमंत्री के लाल किले पर झंडा फहराने के समय भी बारिश हो सकती है जिससे सुरक्षा एजेंसियां और आयोजनकर्ता सतर्क हो गए हैं।

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम बना बारिश का कारण

इस बार की बारिश का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती सर्कुलेशन है जो पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से मानसूनी ट्रैक उत्तर की ओर खिसक गया है और उत्तर भारत में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। यह सिस्टम कई राज्यों को प्रभावित कर रहा है और अगले एक सप्ताह तक इसका असर बना रह सकता है।

इन राज्यों में जारी है भारी बारिश की चेतावनी

IMD ने जिन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है उनमें शामिल हैं:

  • दिल्ली

  • पंजाब

  • हरियाणा

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश

  • उत्तराखंड

  • हिमाचल प्रदेश

  • जम्मू-कश्मीर

इन राज्यों में बारिश के कारण जलभराव, भूस्खलन और ट्रैफिक बाधाओं जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।

उत्तराखंड और उत्तर बिहार में गंभीर हालात

हिमालय के तराई क्षेत्रों में अगस्त की शुरुआत से ही भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड और उत्तर बिहार के हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। वहीं नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। बिहार के सीमावर्ती जिलों में नदियां उफान पर हैं और कई गांव जलमग्न हो चुके हैं।

गंगा के मैदानी इलाकों में नया बारिश का दौर

IMD के अनुसार 15 से 17 अगस्त के बीच गंगा के मैदानी इलाकों में एक और बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ेंगी जबकि बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में 14 अगस्त से ही बारिश तेज हो सकती है।

मध्य भारत में भी हो सकती है मूसलाधार बारिश

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा। इसके असर से मध्य भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसमें शामिल हैं:

  • मध्य प्रदेश

  • विदर्भ

  • छत्तीसगढ़

  • तेलंगाना

  • कर्नाटक

इन राज्यों के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की तीव्रता बनी रहेगी जिससे निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या हो सकती है।

अगले कुछ दिनों तक बने रहेंगे खतरे के हालात

IMD के अनुसार 18 अगस्त तक बारिश का असर जारी रहेगा। विशेषकर पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। 16 अगस्त को ओडिशा में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तेज हवाओं के साथ-साथ बिजली गिरने और बाढ़ की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News