Heavy Rain Alert: हो जाएं सावधान! अगले 96 घंटें पड़ सकते हैं भारी, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मॉनसून काफी एक्टिव है। इसी के चलते आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। IMD ने खासकर पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अगले 96 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देश के अन्य कई हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 96 घंटों यानी चार दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून का असर सबसे ज्यादा दिखाई देगा। इस दौरान मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में रुक-रुककर अच्छी बारिश हो सकती है। इन राज्यों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
देश के अन्य हिस्सों में भी बदलेगा मौसम
पूर्वोत्तर के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में भी मौसम का मिजाज बदलेगा। अगले 96 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, दक्षिण भारत, पश्चिम भारत, पूर्वी और मध्य भारत के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाएं और आंधी भी चल सकती है। किसानों और आम लोगों को मौसम में हो रहे इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या की योजना बनाने की सलाह दी गई है।