Heavy Rain Alert: Delhi- NCR में भारी बारिश का तांडव, बंद हुए स्कूल, कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम; IMD ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। गुरुग्राम में स्थिति सबसे गंभीर है, जहां पिछले 24 घंटों से जारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है और कई इलाके पानी में डूब गए हैं। IMD ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
गुरुग्राम में सड़कों पर लगा लंबा जाम
सोमवार शाम को गुरुग्राम में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि ऑफिस से घर लौट रहे लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। एनएच-48 पर करीब चार किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतारें देखने को मिलीं। सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियां खराब हो गईं, जिससे ट्रैफिक की समस्या और गंभीर हो गई। इस दौरान कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आधी रात तक का समय लग गया।
स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम की अपील
बारिश से पैदा हुए इन हालातों को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि, छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कंपनियों से भी अपील की गई है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) की सुविधा दें। लोगों को भी सलाह दी गई है कि वे बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें और सावधानी बरतें।
हरियाणा और पंजाब में भी बाढ़ का खतरा
गुरुग्राम के अलावा, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। लगातार बारिश के कारण यमुना और अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। यमुनानगर जिले में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हथिनीकुंड बैराज के गेट खोल दिए गए हैं। पंजाब में भी सतलुज, ब्यास और रावी जैसी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिससे कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटों में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।