Heavy Rain Alert: अगले 6 दिन होगी भयंकर बारिश, IMD ने इस राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 06:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मानसून के इस सीज़न में देशभर में अच्छी बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना बना रहा और तापमान में गिरावट के कारण गर्मी से राहत मिली। हालांकि, अब कई जगह मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है और तापमान बढ़ा है, लेकिन मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले कुछ दिन में मानसून फिर सक्रिय होगा।

अगले 6 दिन का मौसम अलर्ट

1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2025 तक मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तरपश्चिम भारत

राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में रुक-रुककर भारी बारिश के साथ-साथ कुछ जगह हल्की और मध्यम बारिश भी हो सकती है।

पश्चिम भारत

महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण, गुजरात-सौराष्ट्र-कच्छ में अगले 6 दिन में कई जगह भारी बारिश और हल्की बारिश का अलर्ट है। इस दौरान आंधी और बिजली गिरने की संभावना भी है।

दक्षिण भारत

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, यनम और लक्षद्वीप में अच्छी बारिश की संभावना है। तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश का भी अलर्ट है।

यह भी पढ़ें - जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजवीर जवंदा की सेहत पर आया भावुक अपड़ेट

उत्तरीपूर्व भारत

अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में जमकर बारिश होने की संभावना है।, इस दौरान आंधी चलने की संभावना भी बनी हुई है।

पूर्वी और मध्य भारत

मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और विदर्भ के कई इलाकों में तेज़ बारिश और रिमझिम बारिश की संभावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News