Rain Alert: बरसात का दिखेगा तांडव, 14 August से 18 August के बीच इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 से 18 अगस्त 2025 तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक मानसून अपना जोर दिखाने वाला है। कई राज्यों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यह बारिश न केवल सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर सकती है बल्कि पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याएं भी पैदा कर सकती है।

उत्तर भारत में आफत की बारिश

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 14 से 18 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर 14 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में 14 और 15 अगस्त को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे पहाड़ी इलाकों में यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद क्षेत्र में 14 से 16 अगस्त तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन इलाकों में भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है।

पूरब में मेघ बरसाएंगे कहर

पूर्वोत्तर भारत में एक बार फिर मौसम की स्थिति गंभीर हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 14 से 17 अगस्त के बीच असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 14, 15 और 17 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों में जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके अलावा 14 अगस्त को बिहार में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 16 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की आशंका है। लगातार हो रही वर्षा के चलते इन इलाकों के नदी-नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है जिससे बाढ़ जैसे हालात बनने की पूरी संभावना है। लोगों को सावधानी बरतने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

दक्षिण भारत में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश

दक्षिण भारत के कई राज्यों में आगामी दिनों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 14 से 16 अगस्त के बीच तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 14 और 15 अगस्त को रायलसीमा में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और आवागमन में बाधा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 14 से 18 अगस्त तक लगातार बारिश का अनुमान है। इसके अलावा 14 से 18 अगस्त के बीच कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। केरल में 14, 17 और 18 अगस्त को बारिश का जोर रहने की संभावना है, जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 14 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। इन सभी राज्यों में लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

 

मध्य भारत और पश्चिम भारत में भी बारिश का जोर

देश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 14 से 18 अगस्त के बीच पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में 14, 15, 17 और 18 अगस्त को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे ग्रामीण इलाकों में जलभराव, फसलों को नुकसान और यातायात में बाधा जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। इसी तरह महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश का असर बना रहेगा। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 14 से 18 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है। खासतौर पर 15 से 18 अगस्त के दौरान कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात क्षेत्र में 16 से 18 अगस्त तक और सौराष्ट्र-कच्छ में 18 अगस्त को झमाझम बारिश का असर दिखने की संभावना है। इन राज्यों में रहने वाले लोगों को मौसम के ताज़ा अपडेट पर नजर बनाए रखने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News