Rain Alert: भारी बारिश का कहर, 27 सितंबर तक इस राज्य के 22 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने नवरात्रि के दौरान बिहार में बारिश की संभावना जताते हुए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने बताया है कि 27 सितंबर तक बिहार के 22 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं, जिससे मौसम सुहाना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पटना, समस्तीपुर समेत बिहार के कई जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ ठनका गिरने की भी संभावना है। इस दौरान तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।
तेज हवाओं और आंधी-तूफान का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कैमूर, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नालंदा, जहानाबाद, पटना, बेगूसराय, मुंगेर समेत अन्य जिलों में मध्यम से औसत दर्जे की बारिश हो सकती है। इन जिलों में भी तेज हवाओं और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 25 सितंबर के आसपास म्यांमार-बांग्लादेश तटों के पास बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव क्षेत्र बन सकता है। अगर यह क्षेत्र मजबूत होता है तो दुर्गा पूजा के समय बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव 25 सितंबर से दिखना शुरू हो सकते हैं।
मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगभग तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।