किसान और खापों के आह्वान के बाद जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस की भारी तैनाती, सिंघु बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे कुछ पहलवानों के समर्थन में दो किसान संघों के रविवार और सोमवार को दिल्ली कूच करने की घोषणा के मद्देनजर धरना स्थल पर और दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है और मिट्टी से भरे डंपर तैयार किए गए है। वहीं पहलवानों के समर्थन में महिला किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते ही रोक दिया।
पुलिस के रोके जाने पर महिलाओं ने बॉर्डर पर नारेबाजी की। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शनिवार को ऐलान किया कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगा। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने किसानों की यात्रा से पहले जंतर मंतर के आसपास और शहर की सीमाओं पर सुरक्षा इंतजाम करने की योजना बनाई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की यात्रा को लेकर जंतर मंतर के नजदीक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। एक बयान में कहा गया है कि रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से संयुक्त किसान मोर्चा के कई वरिष्ठ नेताओं के सैकड़ों किसानों के साथ जंतर-मंतर पर आने की योजना है तथा वे पहलवानों को समर्थन देंगे। संख्या में किसान 8 मई को जंतर-मंतर पर एकत्र होंगे।