राहुल की रैली में PM मोदी की मां पर ''अपमानजनक'' टिप्पणी पर भड़के अमित शाह, बोले- देश माफ नहीं करेगा!
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में राहुल गांधी की रैली में पीएम मोदी की मां के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी से सियासत काफी गरमा गई है। इन अपशब्दों के इस्तेमाल किए जाने के बाद से एक राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन पर हमला बोला है।
अमित शाह ने किया तीखा हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी और 'इंडिया' गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उन्होंने लिखा, "बिहार के दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।"
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। उन्होंने इसे एक गरीब मां के बेटे का अपमान बताया और कहा कि 140 करोड़ देशवासी इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह हर मां और हर बेटे का अपमान है।
ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: इस बार भी कई भत्ते हो सकते हैं खत्म!
कांग्रेस और आरजेडी ने दी सफाई
इस आरोप पर कांग्रेस और राजद ने अपनी सफाई पेश की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि गाली-गलौज की राजनीति बीजेपी की पहचान है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के प्रति लोगों में इतना गुस्सा है कि वे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, हालांकि कांग्रेस ऐसे व्यवहार का समर्थन नहीं करती।
वहीं RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यात्रा में भारी भीड़ थी और यह जांच का विषय है कि किस पार्टी के समर्थक ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करता।
बीजेपी ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत
इस घटना के बाद बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह घटना कांग्रेस-राजद की गुंडागर्दी को दर्शाती है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता की अंधी चाहत में ऐसे उपद्रवी व्यवहार को बर्दाश्त कर रही है।