इस शहीद के नाम से जाना जाएगा रेलवे स्टेशन, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने PM मोदी का जताया आभार

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। इस जानकारी उन्होंने गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह नामकरण इस धरती के वीर सपूत शहीद कैप्टन तुषार महाजन (एमसीटीएम) के सम्मान में किया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी की उस क्षेत्र के प्रति उच्च प्राथमिकता को पुनः दर्शाता है।

उधमपुर के लिए एक और अच्छी खबर
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि कम्प्यूटरीकृत टिकटिंग प्रणाली में उधमपुर का नाम छूट गया था, लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से इस त्रुटि को सुधारने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही टिकटिंग प्रक्रिया में उधमपुर का सही उल्लेख होगा।

उधमपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी नागरिक उड़ानें
डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर के लिए एक और अच्छी खबर भी दी कि यहाँ का एयरपोर्ट बहुत जल्द नागरिक उड़ानों के संचालन के लिए तैयार हो जाएगा। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कौन थे शहीद कैप्टन तुषार महाजन?
कैप्टन तुषार महाजन जम्मू-कश्मीर के पंपोर के निवासी थे। 21 फरवरी 2016 को आतंकवादियों से लड़ते हुए उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया। आतंकियों से घिरे होने के बावजूद उन्होंने अपनी टीम को सुरक्षित निकालते हुए कई आतंकवादियों का सफाया किया। इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हुए और बाद में वीरगति को प्राप्त हुए। उनके शौर्य और बलिदान को सम्मानित करते हुए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News