PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में बीते दिनों 'इंडिया' गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पीएम मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद से ही सियासत काफी गरमा गई है। अभद्र टिप्पणी किए जाने वाले मामले में दरभंगा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

कौन है आरोपी?

पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा के रूप में की है। वह दरभंगा जिले के सिंघवारा के भापुरा गांव का रहने वाला है। 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान सामने आए एक विवादास्पद वीडियो में उसने पीएम मोदी और उनकी मां के लिए कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। यह वीडियो दरभंगा के सिमरी विठौली का बताया जा रहा है

ये भी पढ़ें- राहुल की रैली में PM मोदी की मां पर 'अपमानजनक' टिप्पणी पर भड़के अमित शाह, बोले- देश माफ नहीं करेगा!

 

बीजेपी ने दर्ज कराई थी शिकायत

इस घटना के बाद बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे राजनीति का गिरता स्तर बताया था। बीजेपी नेता कृष्ण कुमार सिंह ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोपी के साथ-साथ कांग्रेस नेता के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी का दावा है कि 'इंडिया' गठबंधन की यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की गईं।

 शिकायत के बाद पुलिस ने शुरु की थी जांच

पुलिस ने बीजेपी की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की और वीडियो के आधार पर मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है। बीजेपी इसे अपनी जीत बता रही है, जबकि कांग्रेस और आरजेडी ने इस घटना से दूरी बनाए रखी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News