मां चिंतपूर्णी के दर्शन से पहले ही त्याग दिए प्राण, मंदिर की सीढ़ियों पर आया Heart Attack

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 11:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल व हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु का दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान जतिंद्र कुमार (40) पुत्र अशोक कुमार, निवासी जंडियाला, अमृतसर के रूप में हुई है। चिंतपूर्णी पुलिस ने मामले को लेकर परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,जतिंद्र कुमार अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह लगभग छह बजे मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर की सीढि़यां चढ़ते समय अचानक वह गिर पड़े। अचेत अवस्था में जतिंद्र कुमार को परिवार और आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार जतिंद्र कुमार को सीढि़यां चढ़ते वक्त हाटर् अटैक आया था, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े। 

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे अमृतसर के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है। मां चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच यह घटना धार्मिक स्थलों पर स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की आवश्यकता को भी उजागर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News