शैक्षणिक संस्थानों में दिव्यांगों के लिए 5 प्रतिशत कोटा सुनिश्चित करे दिल्ली सरकार, हाईकोर्ट का निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी की सरकार को निर्देश दिया कि वह सभी शिक्षण संस्थानों में दिव्यांगों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करे जो दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत अनिवार्य है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कानून के अनुसार सीटों को आरक्षित करने को भी कहा।

अदालत ने यह आदेश एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि प्रतिवादी विश्वविद्यालय दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत आरक्षित पांच प्रतिशत सीट दिव्यांगों को नहीं दे रहा है। पीठ में न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी भी शामिल थे।

अदालत ने कहा कि विश्वविद्यालय सभी पाठ्यक्रमों में दिव्यांगों को पांच प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रहा है इसलिए इस पर आगे आदेश पारित करने की जरूरत नहीं है। पीठ ने हालांकि कहा कि दिल्ली सरकार और विश्वविद्यालय ‘‘ सुनिश्चित करे कि दिव्यांगों के लिए आरक्षित सभी सीटों को भरने के लिए हर संभव कोशिश की जाये।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News