दिल्ली की हवाओं में फिर घुला जहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में आ गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार हवा ने प्रदूषित भारत-गांगेय मैदानी इलाकों से चलना शुरू कर दिया है जिस कारण दिल्ली की हवा फिर से दूषित हो गई है। 
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि हवा अब पराली जलाए जाने वाले इलाकों से बह रही है। शनिवार सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 245 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद और गुडग़ांव में वायु गुणवत्ता क्रमश: 302 और 336 दर्ज की गई जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक कल 259 दर्ज किया गया था।  

PunjabKesari
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गठित निकाय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहले यह पूर्वानुमान था कि एक धूल भरा तूफान राष्ट्रीय राजधानी की तरफ आएगा जिससे हवा की गुणवत्ता और खराब होगी लेकिन फिलहाल किसी बड़े तूफान के कोई संकेत नहीं हैं। अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं। 

PunjabKesari
सीपीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार हवा की गुणवत्ता में यह गिरावट हवा की दिशा में बदलाव की वजह से है, जो अब हरियाणा और पंजाब की तरफ से बह रही है जहां पराली जलाई जा रही है। केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने कहा कि यह मानसून के जाने का वक्त है और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। बड़े पैमाने पर ऐसी प्रक्रिया हवा की गति को शांत करती है जो इस मौसम के लिये सामान्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति से प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। स्थानीय परिवहन का प्रभाव अब तक बेहद मामूली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News