क्या आपने PM मोदी के पहने मास्क पर दिया ध्यान, जानिए क्या है इसमें खास

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना Covid-19) से निपटने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मास्क पहनकर हिस्सा लिया। मास्क पहनकर बैठक में हिस्सा लेकर पीएम मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने देशवासियों को यह संदेश देना चाहा कि अब उन्हें बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलना है। इस दौरान पीएम मोदी ने खास तौर का मास्क पहना हुआ था। पीएम मोदी ने अपने अंग वस्त्र यानि कि गले में डाले हुए गमछे को ही अपना मास्क बनाया था।

PunjabKesari

बता दें कि कुछ दिन पूर्व पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा सांसदों और कार्यकर्त्ताओं से बात की थी। इस दौरान उन्होंने संदेश दिया था कि महंगे मास्क के चक्कर में पढ़कर फिजूल रुपए न खर्चे, अपना गमछा है न उसी का इस्तेमाल करें। घर से बाहर जाते समय गमछे से अपने मुंह और नाक को ढंकें। पीएम मोदी ने कार्यकर्त्ताओं को जो संदेश दिया वे खुद भी उस पर अमल कर रहे हैं इसलिए उन्होंने बाजार के मास्क की बजाए अपने गमछे का ही इस्तेमाल किया।

PunjabKesari

अभी इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा से हो रहा है या नहीं लेकिन देश में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी लोगों से मुंह और नाक को ढककर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है। कुछ राज्य सरकारों ने इसका पालन नहीं करने के लिए लोगों पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया है।  कोरोना के चलते देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होनी है।

PunjabKesari

इस महत्वपूर्ण बैठक में मोदी ने महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ इससे निपटने के लिए आगे की रणनीति पर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। इसी बैठक के आधार पर लॉकडाउन की अवधि समाप्त करने या उसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News