अयोध्या विवाद: हाशिम अंसारी के बेटे ने स्वामी पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे ने सुब्रह्ममण्यम स्वामी को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जब स्वामी इस केस में पक्षकार नहीं हैं तो अदालत उनकी बात को क्यों सुन रही है। वो क्यों बार-बार अदालत में आकर कार्रवाई में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होने कहा कि स्वामी इस मामले में दूसरे पक्षकारों को बिना बताए अदालत में आकर अपनी बात कह जाते हैं। हाशिम अंसारी के बेटे के वकील ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को चिट्ठी लिखी है।

हाशिम अंसारी की मौत के बाद इकबाल बने पक्षकार
बाबरी मस्जिद मामले में दिवंगत हाशिम अंसारी की मौत के बाद अब कोई पक्षकार जीवित नहीं बचा है। हाशिम अंसारी अकेले उस समय मुकदमा करने वालों में जीवित बचे थे। वर्ष 2015 में ही बीमारी से ग्रसित होने के कारण उन्होंने आगे इस मुकदमे में पैरवी करने में असमर्थता जताई थी और अपनी जगह अपने बेटे इकबाल को पक्षकार बनाए जाने की बात कही थी। लेकिन उनके जीवित रहते ऐसी कोई भी कोशिश आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब हाशिम अंसारी की मृत्यु होने के बाद उनके बेटे इकबाल ने पक्षकार बनने की कोशिश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News