फेमस सिंगर और डांसर पर टूटा दुखों का पहाड़, मां ने कहा दुनिया को अलविदा
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 'तेरी आंख्यां का यो काजल' गाने से देशभर में पहचान बनाने वाली मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के लिए यह साल बेहद दुखद साबित हुआ है। उनकी प्यारी मां नीलम चौधरी का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत की खबर से पूरे हरियाणा और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
लिवर की बीमारी से जूझ रही थीं नीलम चौधरी
नीलम चौधरी लंबे समय से पीलिया और लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। डॉक्टर्स उनके लिवर ट्रांसप्लांट की योजना बना रहे थे लेकिन दीवाली से ठीक पहले उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। गुरुग्राम के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती होने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
कार्यक्रम किए थे रद्द
मां की बीमारी के चलते सपना चौधरी ने हाल ही में अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। वह अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनकी सेवा में लगी थीं।
अंतिम संस्कार
नीलम चौधरी का अंतिम संस्कार बुधवार को नजफगढ़ के श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान सपना, उनके पति वीर साहू और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कामयाबी की राह दिखाने वाली मां
सपना चौधरी अक्सर अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी मां नीलम चौधरी को देती थीं। सपना के सिर से छोटी उम्र में ही पिता का साया उठ गया था जिसके बाद उनकी मां ने ही उन्हें पाला और संघर्ष करना सिखाया।
मुश्किल दौर में सहारा
सपना को अपने करियर के शुरुआती दौर में डांसर होने के कारण भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उस समय वह इतनी निराश हो गई थीं कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश भी की थी। वह उनकी मां ही थीं जो उस मुश्किल घड़ी में मजबूती से उनके साथ खड़ी रहीं। मां ने ही सपना को हौसला दिया और दोबारा उठकर कामयाबी हासिल करने के लिए प्रेरित किया। आज सपना चौधरी एक अंतरराष्ट्रीय पहचान बन चुकी हैं। सपना ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो हटाकर ब्लैक फोटो लगाई है। सोशल मीडिया पर फैंस और मशहूर हस्तियां लगातार सपना के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।