Goa Night Club Dancer: गोवा नाइटक्लब में महबूबा गाने पर थिरकने वाली कौन थी बेली डांसर? Russian या फिर कोई...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 03:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क। गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' नाइट क्लब में बीते दिनों आधी रात को लगी भयावह आग और उसमें 25 से अधिक लोगों की मौत के बाद लोग उस रहस्यमय बेली डांसर के बारे में जानना चाह रहे थे जो हादसे के वक्त मंच पर परफॉर्म कर रही थी। अब इस डांसर को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है। जांच में पता चला है कि क्लब अग्निकांड की डांसर का नाम क्रिस्टीना (Kristina) है। वह रशियन गर्ल (Russian Girl) नहीं बल्कि कज़ाकिस्तान (Kazakhstan) की नागरिक हैं और पेशेवर बेली डांसर (Professional Belly Dancer) हैं।
आग के समय डांस फ्लोर पर थी क्रिस्टीना
क्रिस्टीना एक बच्चे की मां हैं और इंस्टाग्राम पर क्रिस्टीना शेख नाम से जानी जाती हैं जहां उनके 2,72,000 फॉलोअर्स हैं। वह दुनिया भर में परफॉर्म करती हैं। गोवा में वह 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' क्लब में अपनी दूसरी परफॉर्मेंस दे रही थीं जब रात करीब 11:30 बजे अचानक छत से आग की लपटें और धुंआ निकलने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वह भयानक पल कैद है जब आग लगते ही क्रिस्टीना और बैंड के सदस्य घबराकर भागते हुए दिख रहे हैं।
🚨Goa nightclub fire
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) December 7, 2025
Owners Gaurav Luthra and Saurabh Luthra booked, sarpanch Roshan Redkar detained
Glaring building violations. The structure was built with flammable palm-leaf material that easily caught fire. Club had only a narrow access route and restricted escape paths… https://t.co/1EwwKwfie8 pic.twitter.com/WXn6LNQcNi
क्रिस्टीना की जान बची, पर वीज़ा जांच के रडार पर
डांसर क्रिस्टीना की जान चमत्कारिक रूप से बच गई। उन्होंने बताया कि आग लगते ही वह ग्रीन रूम (Changing Room) की तरफ भागी थीं मगर एक इंडियन क्रू मेंबर ने उन्हें रोका क्योंकि वह जगह पहले ही जल चुकी थी। हालांकि अब गोवा पुलिस क्रिस्टीना को लेकर एक नई जांच कर रही है:
जांच का मुद्दा: पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या कज़ाकिस्तान की डांसर क्रिस्टीना के पास भारत में काम करने की कानूनी इजाज़त (Legal Permission) थी।
वर्क परमिट: एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्रिस्टीना वर्क परमिट (Work Permit) तोड़ने को लेकर जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। यह देखा जा रहा है कि क्या उनके पास प्रोफेशनली परफॉर्म करने के लिए ज़रूरी बिज़नेस वीज़ा (Business Visa) था।
🚨 25 dead in fire at Goa nightclub- Birch by Romeo Lane
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) December 7, 2025
Preliminary report point's to suffocation as primary cause of death. Most victims found in the club’s basement appeared to have been trapped with no ventilation or emergency exit
Officials believe the blaze began on the… pic.twitter.com/pQS8cjkH0b
शक की वजह: उनके इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर लगातार क्लब में परफॉर्म करने के वीडियो से उनके भारत में रहने के तरीके और अवधि पर सवाल उठ रहे हैं।
क्लब प्रबंधक समेत 5 लोग गिरफ्तार
इस बीच क्लब अग्निकांड मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें, नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया, गेट प्रबंधक रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं।
