New District: हरियाणा में बनेंगे 4 नए जिले, जानें कौन-कौन से...

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 4 नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस उद्देश्य से चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे। यह कमेटी तीन महीने के भीतर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। जरूरत पड़ने पर इसमें कुछ विधायकों को भी शामिल किया जा सकता है।

प्रशासनिक सीमा में बदलाव पर रिपोर्ट तैयार होगी
कमेटी प्रदेश के जिलों, तहसीलों और कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव की संभावना का अध्ययन करेगी और इस संबंध में रिपोर्ट पेश करेगी। वित्तायुक्त (राजस्व) और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस कमेटी के गठन का आदेश जारी किया है। इसके अलावा, वित्तायुक्त और विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव भी रिपोर्ट तैयार करने में कमेटी की मदद करेंगे।

नए जिलों की मांग और संभावनाएं
हरियाणा में करनाल के असंध, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और हिसार के हांसी को लंबे समय से जिले का दर्जा देने की मांग की जा रही है। फिलहाल डबवाली और हांसी को पुलिस जिले का दर्जा मिला हुआ है, जिससे इन्हें पूर्ण जिला बनाने में विशेष बाधा नहीं होगी।

चुनाव से पहले भी बनी थी कमेटी
यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा में प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन पर विचार किया गया हो। विधानसभा चुनाव से पहले जून में तत्कालीन मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी। हालांकि, कमेटी के सदस्यों के चुनाव हारने के कारण उस समय यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी।

क्या होगा आगे?
नए जिलों और अन्य प्रशासनिक इकाइयों के गठन से प्रदेश में शासन व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद सरकार यह तय करेगी कि किन क्षेत्रों को नए जिले और तहसील का दर्जा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News