देश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनेगा हबीबगंज, जानें कुछ खास बातें

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 06:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जल्द ही देश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित हबीबगंज पर यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग भी बाहर से किसी एयरपोर्ट जैसी ही आभास देगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर काम की प्रगति की समीक्षा की है। स्टेशन पर चल रहे काम के जांच के बाद, गोयल ने संतोष व्यक्त किया।  

PunjabKesari

इस विश्वस्तरीय स्टेशन के बारे में कुछ खास बातें

  • बंसल पाथवे नाम की कंपनी रेलवे स्टेशन का संचालन करेगी, 
  • रेलवे के पास केवल रेलगाड़ियों का संचालन का जिम्मा
  • इस स्टेशन को एयरपोर्ट के स्टाइल में बनाया जा रहा है। 
  • पॉर्किंग से लेकर खानपान तक बंसल ग्रुप के अधीन होगा। 
  • स्टेशन पर शॉपिंग के लिए दुकानें, फूड कोर्ट 
  • सर्विस अपार्टमेंट, बस टर्मिनल 
  • आगमन व प्रस्थान के लिए 6 लिफ्ट और 11 एस्केलेटर  
  • पैदल चलने वालों के लिए 2 सबवे 
  • पार्सल के लिए अलग से कॉरिडोर 

PunjabKesari

देश का पहला आईएसओ स्टेशन है हबीबगंज
हबीबगंज को देश का पहला आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने का गौरव भी मिला हुआ है। यहीं से चलने वाली हबीबगंज-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस को देश की पहली आईएसओ सर्टिफाइड ट्रेन है। इसके बाद ही अन्य ट्रेनों को आईएसओ मिलने की कवायद शुरू हुई थी। 

भोपाल की आधी आबादी पकड़ती है ट्रेन
भोपाल शहर की आधी आबादी इस स्टेशन के जरिए अपने गंतव्य की ट्रेन पकड़ती है। तीन साल के अंदर लगभग 450 करोड़ की लागत से हबीबगंज रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा। आपात स्थिति में रेलवे स्टेशन को 4 मिनट में खाली कराया जा सकेगा। आग लगने की स्थिति में यात्री 6 मिनट में सुरक्षित स्थान तक पहुंच जाएंगे। स्टेशन पर सोलर एनर्जी का उपयोग किया जाएगा जिससे बिजली मिलेगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News